loader

'इंडिया हटाकर नाम भारत करने' की माँग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम नहीं कर सकते

जिस याचिका में 'इंडिया' शब्द को हटाकर और देश का नाम भारत करने की माँग की गई थी उसपर सुनवाई करते हुए सु्प्रीम कोर्ट ने कहा है कि अदालत ऐसा नहीं कर सकती है। भारत के मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि 'संविधान में इंडिया को पहले से ही भारत कहा जाता है'। हालाँकि, अदालत ने याचिकाकर्ता को सरकार से इसकी माँग रखने की अनुमति दी है। यानी इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से यह याचिका खारिज हो गई।

दिल्ली में रहने वाले नमाह नाम के व्यक्ति ने यह याचिका दायर की थी। पहले इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन इसे मंगलवार यानी दो जून के लिए टाल दिया गया था। लेकिन मुख्य न्यायाधीश के छुट्टी पर होने के कारण मंगलवार को भी इस पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। 

ताज़ा ख़बरें

याचिकाकर्ता ने माँग की थी कि संविधान में संशोधन कर इंडिया शब्द को हटाया जाए। याचिकाकर्ता ने कहा था कि अनुच्छेद 1 में संशोधन यह सुनिश्चित करेगा कि इस देश के नागरिक अपने औपनिवेशिक अतीत को 'अंग्रेज़ी नाम को हटाने' के रूप में प्राप्त करेंगे, जो एक राष्ट्रीय भावना पैदा करेगा। उन्‍होंने कहा क‍ि इंडिया नाम हटाने में नाकामी अंग्रेज़ों की ग़ुलामी की प्रतीक है। 

बुधवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि इंडिया शब्द ग्रीक शब्द इंडिका से आया है। उन्होंने कहा कि इतिहास 'भारत माता की जय' के उदाहरणों से भरा पड़ा है। हालाँकि जब कोर्ट ने इस पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं दिया तो वकील ने बेंच से कहा कि उन्हें इसकी इजाज़त दी जाए कि वे केंद्र सरकार के पास इसका प्रतिवेदन भेज सकें। इस आग्रह पर कोर्ट ने संबंधित मंत्रालय को यह निर्देश दिया कि इस याचिका को प्रतिवेदन के तौर पर माना जाए। 

देश से और ख़बरें

बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है, 'India जो कि भारत है, वह राज्‍यों का एक संघ होगा। पहले शेड्यूल में राज्‍य और क्षेत्र निर्धारित किए जाएँगे। India के क्षेत्र में शामिल होंगे।...' इसी India यानी इंडिया शब्द पर याचिकाकर्ता ने आपत्ति की। 

याचिकाकर्ता ने कहा था क‍ि इंडिया नाम हटाने में नाकामी अंग्रेजों की ग़ुलामी की प्रतीक है। उन्होंने कहा, 'प्राचीन समय से ही देश भारत के नाम से जाना जाता रहा है। अंग्रेज़ों की 200 साल की ग़ुलामी के बाद मिली आज़ादी के बाद अंग्रेज़ी में देश का नाम इंडिया कर दिया गया। इतिहास को भुलाना नहीं चाहिए।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें