क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में निस्तेज हो चुकी और तेज़ी से जनाधार खो रही कांग्रेस पार्टी को हाथरस कांड के जरिए अपना जनाधार वापस पाने का एक सुनहरा मौका दे दिया है? यह इसलिए कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने इसका भरपूर फ़ायदा उठाया है। लंबे जद्दोजहद के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को हाथरस जा कर पीड़िता के परिजनों से मुलाक़ात की है।