मेरठ बीजेपी के खिलाफ विकुल चपराना का मामला गरमा उठा है। यहां के काज़ीपुर में रविवार को गुर्जर समाज के सदस्यों ने एक महापंचायत आयोजित कर व्यापारी मारपीट मामले में बीजेपी नेता विकुल चपराना के खिलाफ सरकार की "एकतरफा" कार्रवाई की निंदा की। समाज ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया। चपराना, जो भारतीय किसान मोर्चा (बीजेपी की इकाई) के मेरठ जिला उपाध्यक्ष हैं और निलंबित किए जा चुके हैं, गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।