उत्तर प्रदेश की राजनीति इस समय एक नाजुक मोड़ पर खड़ी है। गुजरात लॉबी और योगी आदित्यनाथ के बीच का सीधा संघर्ष जारी है। पिछले एक महीने से योगी आदित्यनाथ को हटाने के कयास लगाए जा रहे हैं। बहुत सारे प्रमाण मौजूद हैं जिससे जाहिर होता है कि उत्तर प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन अवश्यम्भावी है। हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की लेकिन नरेंद्र मोदी या अमित शाह द्वारा उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया। इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'लौट के बुद्धू घर को आए!' इसके बाद अगले ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दे दिया- 'मानसून ऑफर! सौ लाओ, सरकार बनाओ।'