ऐसा लगता है कि लोकसभा चुनाव के प्रचार में नेताओं में एक-दूसरे को गालियाँ देने, जाति, धर्म के नाम पर वोट माँगने की होड़ लगी हुई है। हैरानी और शर्म की बात यह है कि ये नेता चुनाव आयोग की कड़ी कार्रवाई से भी नहीं डर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा नेता आज़म ख़ान, केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बाद एक और नया नाम सामने आया है, जिसने अपने भाषण से यह जताने की कोशिश की है कि उन्हें भी क़ानून, चुनाव आयोग का किसी तरह का ख़ौफ़ नहीं है। इस फेहरिस्त में शामिल इन नये नेता का नाम है श्रीभगवान शर्मा उर्फ़ गूड्डू पंडित। 

श्रीभगवान शर्मा उर्फ़ गूड्डू पंडित बीएसपी के टिकट पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पहले सुनिए गुड्डू पंडित का बयान।