एनकाउंटर किए जाने के साये में जिस अतीक अहमद को बार-बार गुजरात और यूपी के बीच सड़क मार्ग से लाया-ले जाया जा रहा था, उनकी आख़िरकार पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई। घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई। जिस वक़्त यह अपराध हुआ उस वक़्त पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। मीडिया कर्मियों के कैमरे भी थे। और अतीक पत्रकारों के सवाले के जवाब भी दे रहे थे। सबकुछ लाइव था। यानी हत्या की यह वारदात पूरी तरह लाइव चली।
अतीक, अशरफ़ की कैसे की गई हत्या, जानें पूरा घटनाक्रम
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अतीक अहमद के एनकाउंटर किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन हत्या कर दी गई। वह भी पुलिस की सुरक्षा में ही। आख़िर यह सब कैसे हुआ, घटनाक्रम क्या इशारा करता है और इसके कौन ज़िम्मेदार हैं?

बताया जाता है कि अतीक और अशरफ से पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी थी और नियमित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, दोनों को न्यायिक हिरासत में वापस भेजे जाने से पहले चेक-अप के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इसी बीच दोनों को सरेआम, पुलिस और टेलीविज़न कैमरे के सामने हत्या कर दी गई। टेलीविजन फुटेज में हत्या के वक़्त अतीक अहमद को पत्रकारों से बात करते हुए देखा गया। अतीक की हत्या शनिवार शाम करीब सवा आठ बजे की गई।