जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात तब हुई जब उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। टेलीविजन फुटेज में अतीक अहमद को पत्रकारों से बात करते हुए देखा गया। तभी कम से कम दो लोगों ने पिस्तौल से उन पर गोलियाँ चला दीं। तब भारी पुलिस बल तैनात था। तो सवाल है कि आख़िर ऐसा करने की हिम्मत किसकी हुई? पुलिस कर्मियों व मीडिया के कैमरे के सामने ही अतीक जैसे गैंगस्टर की हत्या क्या आम बात है?
अतीक और अशरफ़ की हत्या के पीछे कौन?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 16 Apr, 2023
'भारी पुलिस बल' और मीडिया कर्मियों के कैमरे के सामने ही अतीक अहमद और उनके भाई को हत्या करने वाले कौन? जानें अब तक क्या पता चला।

कहा जाता है कि अतीक़ अहमद के अनगिनत दुश्मन रहे हैं और इसका अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि उनके आपराधिक इतिहास में 100 से भी अधिक मुक़दमे दर्ज हैं। वह बसपा विधायक राजू पाल ही हत्या के मुख्य अभियुक्त थे। इस साल 28 मार्च को प्रयागराज की एमपीएमएलए अदालत ने उनको उमेश पाल का 2006 में अपहरण करने के आरोप में दोषी पाया और उम्रकैद की सजा सुनाई।