निजी चैनल रिपब्लिक टीवी के स्टाफ़ के साथ झगड़ा होने पर अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के 14 छात्रों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया है। यह मुक़दमा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ है। इस संबंध में एएमयू छात्रसंघ और एएमयू प्रशासन की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई है। तनाव को देखते हुए कैंपस में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। शहर में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।
जेएनयू के बाद एएमयू को भी 'देशद्रोह का अड्डा' बनाने की कोशिश?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Feb, 2019
रिपब्लिक टीवी के स्टाफ़ के साथ हुई कहासुनी के बाद एएमयू के 14 छात्रों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एबीवीपी नेता की शिकायत पर यह एफ़आईआर दर्ज की है।
