उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ धड़ाधड़ एफ़आईआर दर्ज करनी शुरू कर दी हैं। बुधवार को नोएडा में 20 से ज़्यादा कांग्रेसी नेताओं पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। इन नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने मजदूरों के लिए बसें इकट्ठा करते हुए लॉकडाउन को तोड़ा है। इससे पहले यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के ख़िलाफ़ मंगलवार शाम को लखनऊ में एफ़आईआर दर्ज की गई थी।