उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन पत्रकारों पर इसलिए एफ़आईआर दर्ज की गई है क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर ठंड में ठिठुरते स्कूली बच्चों से योगा कराने पर एक ख़बर प्रकाशित की थी। इसके लिए इन पत्रकारों के ऊपर झूठी ख़बर चलाने, 'अशोभनीय टिप्पणी' करने और 'आपराधिक धमकी' देने का आरोप लगाया गया है। ख़बर में दावा किया गया कि ज़िला अधिकारी एवं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त दिखे तथा बच्चे ठंड में ठिठुरते रहे।
'ठंड में ठिठुरते बच्चे से योग' की ख़बर दी तो 3 पत्रकारों पर FIR
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Jan, 2021
उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन पत्रकारों पर इसलिए एफ़आईआर दर्ज की गई है क्योंकि उन्होंने ठंड में ठिठुरते स्कूली बच्चों से योगा कराने पर एक ख़बर प्रकाशित की थी।

वैसे, सरकारी स्कूल को लेकर ख़बर छापने पर एफ़आईआर दर्ज होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मिर्ज़ापुर के एक माध्यमिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को कथित तौर पर नमक-रोटी देने को लेकर जब एक पत्रकार ने ख़बर लिखी तो उसके ऊपर भी मुक़दमा कर दिया गया था।