लखनऊ पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है। हालाँकि, यह एफ़आईआर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में सैकड़ों समर्थक एक 'वर्चुअल रैली' में शामिल होने के लिए पहुँचे थे। रैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया।
सपा कार्यालय पर भीड़: कोविड नियम उल्लंघन के लिए 2500 पर FIR
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के जिस कार्यक्रम में कई नेताओं को शामिल किया गया उसमें कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई है।

इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में चुनावी रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध है। चुनाव आयोग ने पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तो घोषणा कर दी, लेकिन इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ही कई तरह के कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं।