उत्तर प्रदेश में पाँचवें चरण के लिए मतदान 12 जिलों की 61 सीटों पर है। ये सीटें अवध, बुंदेलखंड और दोआब के इलाक़े में हैं।
यूपी: जानिए, पांचवें चरण के चुनाव की अहम बातें
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Feb, 2022
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के चुनाव में कौन बाजी मारेगा? इस चरण में कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली से लेकर राम मंदिर आंदोलन के केंद्र अयोध्या में भी मतदान होना है।

इस चरण में इलाहाबाद, अमेठी, बहराइच, बाराबंकी, चित्रकूट, फैजाबाद (अयोध्या), गोंडा, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, श्रावस्ती और सुल्तानपुर जिलों में वोटिंग हो रही है। पांचवें चरण के चुनाव की अहम बातों के साथ ही 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी नज़र डालनी होगी।
2012 के विधानसभा चुनाव में इन 61 सीटों पर बीजेपी को 13.1 फीसद वोट मिले थे और उसने 5 सीटें जीती थी जबकि 2017 के चुनाव में यह वोट फीसद बढ़कर 40.3 हो गया और उसे अपनी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के साथ 50 सीटों पर जीत मिली थी। इसमें अपना दल (सोनेलाल) की तीन और बीजेपी की 47 सीटें शामिल हैं।