केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हरियाणा और पंजाब के किसानों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों का भी साथ मिला। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर, मेरठ, बागपत में हाईवे को जाम कर दिया और दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भी किसानों ने प्रदर्शन किया।
पश्चिमी यूपी: सड़क पर उतरे किसान, जाम किया हाईवे
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Nov, 2020
केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हरियाणा और पंजाब के किसानों को पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों का भी साथ मिला है।
भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा, पंजाब के किसानों के साथ अत्याचार कर रही है और इसके ख़िलाफ़ वे भी आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार एमएसपी को शामिल करे और इसे लिखकर दे। टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में किसान सड़कों पर उतरे। इससे पहले किसानों ने बुधवार को मुज़फ्फरनगर में पंचायत भी की थी।