आगरा में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने गाँव-गाँव में खेतों पर ऐसे फ़ेंसिंग कर दी है मानो भारत पाकिस्तान का बॉर्डर हो। कई बार फ़ेंसिंग को तोड़कर पशु फ़सलों को चट कर जा रहे हैं। कई किसान फ़ेंसिंग कराने में भी सक्षम नहीं हैं। ऐसे में वे अपनी फ़सलें बचाने के लिए हाथों में जलती हुई मशालें लेकर आवारा जानवरों के पीछे-पीछे दौड़ रहे हैं।