उम्मीद से भी कहीं ज़्यादा तेजी दिखाते हुए पुलिस ने लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। साजिशकर्ता गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि हत्यारों की पहचान हो गयी है और तलाश चल रही है। पुख़्ता सुबूत साफ़-साफ़ इशारा कर रहे हैं कि कमलेश की हत्या में मुसलिम चरमपंथियों का हाथ है और हत्या को अंजाम देने वाले इसकी जानकारी भी सार्वजनिक करना चाहते थे। हालांकि अब तक किसी चरमपंथी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
कमलेश मर्डर: रोहित सोलंकी बनकर हत्यारों ने किया संपर्क, 42 वीडियो से हुआ ख़ुलासा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 21 Oct, 2019
यूपी पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे मुइनुद्दीन और अशफाक पर ढाई-ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है।

अल हिन्द नाम के एक संगठन ने, जिसने तिवारी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, वह संगठन फर्जी निकला है। यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कमलेश की हत्या किस संगठन के इशारे पर की गयी है। पुलिस के रडार पर अब तक कई बड़े व छोटे संगठन आए हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश से तीन मौलानाओं सहित कुल 19 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।