प्रधानमंत्री मोदी की चेतावनी को बीजेपी के नेता ही सुनने को तैयार नहीं हैं। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा सरकारी अफ़सरों को बैट से पिटाई करने पर कड़ी कार्रवाई की प्रधानमंत्री की चेतावनी के बावजूद लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें बीजेपी के नेता गुंडई करते दिख रहे हैं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा का है। इटावा से बीजेपी के सांसद डॉ. राम शंकर कठेरिया और उनके समर्थकों द्वारा रहनकला टोल प्लाजा पर कथित रूप से गुंडई करने का मामला सामने आया है। आरोप हैं कि उन्होंने टोल कर्मियों की पिटाई की और फ़ायरिंग की। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री की चेतावनी का डर उनकी पार्टी के ही नेताओं को क्यों नहीं है?