अजब यूपी पुलिस के गजब पुलिसकर्मी! पुलिसकर्मी होटल में खाना खाते हैं और बिल के रुपये मांगने पर होटल मालिक को ही पिटाई कर देते हैं। फिर जेल में बंद कर देते हैं। हिंदी फ़िल्मों में ऐसे दृश्य इतने घिसे-पीटे हो गये हैं कि अब ऐसे दृश्य शायद ही कभी इस्तेमाल होते हैं, लेकिन यूपी में कुछ पुलिसकर्मी अभी भी उस ढर्रे पर ही चलते मालूम पड़ते हैं।