अजब यूपी पुलिस के गजब पुलिसकर्मी! पुलिसकर्मी होटल में खाना खाते हैं और बिल के रुपये मांगने पर होटल मालिक को ही पिटाई कर देते हैं। फिर जेल में बंद कर देते हैं। हिंदी फ़िल्मों में ऐसे दृश्य इतने घिसे-पीटे हो गये हैं कि अब ऐसे दृश्य शायद ही कभी इस्तेमाल होते हैं, लेकिन यूपी में कुछ पुलिसकर्मी अभी भी उस ढर्रे पर ही चलते मालूम पड़ते हैं।
यूपी: खाने का बिल चुकाने को कहा तो पुलिसकर्मियों ने 10 लोगों को जेल भेजा
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 24 Mar, 2021
यूपी के एटा में पुलिसकर्मियों ने ढाबा में खाना खाया। बिल के रुपये मांगने पर ढाबा मालिक, स्टाफ़ और ग्राहकों को पीटा। झूठे आरोपों में सबको जेल में डाल दिया। अब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है।

एटा ज़िले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों ने ढाबा में खाना खाया। बिल के रुपये मांगने पर ग़ुस्सा हो गए। थोड़ी देर में दूसरे साथियों के साथ लौटे तो होटल मालिक और स्टाफ़ को उठा ले गए। होटल में खाना खा रहे ग्राहक को भी ले गए। सबको पीटा। कथित तौर पर झूठे आरोपों में सबको जेल में डाल दिया। वे एक महीने से जेल में हैं, कुछ जमानत पर बाहर आ गए। यानी जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं उसकी सज़ा उन्हें पहले ही भुगतनी पड़ी है और उन्हें एक महीने से ज़्यादा ज़ेल में काटना पड़ा है। अब जब जाँच हो रही है तो उन पुलिस कर्मियों की पोल खुल रही है।
अब स्थिति बदली है। जिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें जेल में डाला था अब वे ख़ुद जेल जाने की स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ मंगलवार को एफ़आईआर दर्ज की गई है।