पुलिस से उम्मीद की जाती है कि वह किसी भी शख़्स के साथ तहज़ीब से पेश आएगी, उसकी बात सुनेगी लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें पुलिसकर्मी अपनी वर्दी के रौब में किसी को भी पीट डालने पर आमादा रहते हैं।
यूपी: कन्नौज पुलिस की गुंडई, गर्भवती पत्नी के सामने दिव्यांग पर दिखाई दबंगई
- उत्तर प्रदेश
- |
- 19 Sep, 2020
कन्नौज में वर्दी के रौब में चूर एक पुलिसकर्मी एक दिव्यांग को पकड़कर अपने साथ थाने में लाता है और थप्पड़ मारकर ज़मीन पर गिरा देता है।

उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आम लोगों में ग़ुस्सा है क्योंकि वीडियो में एक सिपाही ने करतूत ही कुछ ऐसी की है। वीडियो में दिखाई देता है कि वर्दी के रौब में चूर एक पुलिसकर्मी एक दिव्यांग को पकड़कर अपने साथ थाने में लाता है और थप्पड़ मारकर ज़मीन पर गिरा देता है।
दिव्यांग पूछता है कि उसने क्या ग़लती की है। दिव्यांग की गर्भवती पत्नी भी उसके साथ है, दोनों थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को अपने साथ हुई घटना बताते हैं। यह युवक ई-रिक्शा चलाता है और उसका नाम सुदीप यादव है। बताया जाता है कि ई-रिक्शा से सवारियों को उतारने को लेकर उसकी पुलिस कर्मी से कुछ बहस हुई और इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई।