एनआईए ने शनिवार सुबह देश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की और कुख़्यात आतंकी संगठन अल-क़ायदा के 9 आतंकियों को गिरफ़्तार किया है। एनआईए ने यह छापेमारी बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम इलाक़े में की है।
केरल, बंगाल से अल-क़ायदा के 9 आतंकी गिरफ़्तार, कई जगहों पर हमले की थी योजना
- देश
- |
- 19 Sep, 2020
एनआईए ने शनिवार सुबह देश में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की और कुख़्यात आतंकी संगठन अल-क़ायदा के 9 आतंकियों को गिरफ़्तार किया है।

जांच एजेंसी ने कहा है, ‘एनआईए को इस बारे में पता चला था कि बंगाल और केरल में कई जगहों पर अल-क़ायदा के इंटर स्टेट मॉड्यूल के लोग सक्रिय हैं। ये लोग भारत में कई अहम जगहों पर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे और इनकी कोशिश मासूम लोगों को मौत के घाट उतारकर उनके दिलों में ख़ौफ़ पैदा करने की थी।’
एनआईए को शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मॉडयूल पैसा इकट्ठा करने के काम में जुटा था और इनके कुछ लोग हथियारों की ख़रीद के लिए दिल्ली भी आने वाले थे।