मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में सोमवार को डिंपल यादव ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल कर दिया है। अब इंतजार इसी बात का है कि बीजेपी इस चुनाव में किसे उम्मीदवार बनाएगी। उपचुनाव के लिए 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन के दौरान डिंपल यादव के साथ उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।
मैनपुरी: डिंपल ने भरा पर्चा, बीजेपी का उम्मीदवार अभी तय नहीं
- उत्तर प्रदेश
- |
- 14 Nov, 2022
सभी की नजरें इस बात पर लगी हैं कि बीजेपी यहां किस नेता को उम्मीदवार बनाएगी। कहा जा रहा है कि बीजेपी यहां से गैर यादव उम्मीदवार को उतारना चाहती है। इसमें भी वह शाक्य बिरादरी के किसी नेता पर दांव लगाना चाहती है।

मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है।
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने मिलकर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। तीनों ही सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।