सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने जिस तरह नरसंहार के बाद सड़क पर धरना दिया और प्रशासन को पीड़ित परिवारों के सदस्यों से उनको मिलवाना ही पड़ा, उससे योगी सरकार बैकफ़ुट पर आ गई है। डैमेज कंट्रोल के लिए ख़ुद योगी आदित्यनाथ सोनभद्र की घोरावल तहसील स्थित उम्भा गाँव पहुँचे।
फ़जीहत के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी योगी सरकार, सोनभद्र पहुँचे सीएम
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Jul, 2019
सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है।

मुख्यमंत्री ने नरसंहार में अपने परिजनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के सदस्यों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 18.5 लाख रुपये और घायलों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएँगे।