उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में 20 स्टेडियम बनाने की एक बड़ी पहल के तहत भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के पैतृक गांव में स्टेडियम बनाने की योजना बना रही है। प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया है और मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सहसपुर अलीनगर में बनने वाले इस स्टेडियम में ओपन जिम और रेस ट्रैक जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। मौजूदा समय में विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी अमरोहा के रहने वाले हैं।
अमरोहा में मोहम्मद शमी के गांव में बनेगा स्टेडियम, जिम
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गाव में क्रिकेट स्टेडियम और जिम यूपी सरकार बनाएगी। इस संबंध में एक प्रस्ताव योगी सरकार ने तैयार किया है। हालांकि मोहम्मद शमी कुछ दक्षिणपंथी नफरती लोगों के निशाने पर रहे हैं लेकिन अब राज्य सरकार की एक सुखद प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत को फाइनल में पहुंचाने के लिए पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खासतौर से शमी की तारीफ की है।
