तमिलनाडु विधानसभा ने 10 विधेयकों को पारित करने के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकार कर लिया। राज्यपाल आर.एन. रवि ने इन विधयेकों को सहमति देने के बजाय रोका और फिर सरकार को वापस लौटा दिया। शनिवार को सदन ने इन्हें फिर से पास कर दिया। बिल जब फिर से पास किया जा रहा था तो एआईएडीएमके और भाजपा के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे।
तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच रस्साकशी और बढ़ी, 10 बिल फिर से पास
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु के राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच विवाद और बढ़ने के आसार हैं। राज्यपाल आरएन रवि ने जिन 10 विधेयकों को लंबे समय तक लटकाने के बाद राज्य सरकार को लौटाया है, उन्हें शनिवार को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में पारित कर दिया गया।
