तमिलनाडु विधानसभा ने 10 विधेयकों को पारित करने के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकार कर लिया। राज्यपाल आर.एन. रवि ने इन विधयेकों को सहमति देने के बजाय रोका और फिर सरकार को वापस लौटा दिया। शनिवार को सदन ने इन्हें फिर से पास कर दिया। बिल जब फिर से पास किया जा रहा था तो एआईएडीएमके और भाजपा के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे।