कोरोना महामारी से बचने के लिए बेहद ज़रूरी टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाए जाने की ज़रूरत है। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक सभी का टीकाकरण कर देगी। दूसरी ओर, वैक्सीन की जबरदस्त किल्लत है और इस वजह से कई राज्यों में टीकाकरण बेहद सुस्त रफ़्तार के साथ हो रहा है। ऐसे में सरकार के इस दावे पर गंभीर सवाल उठते हैं।
टीकाकरण: यूपी को 9 तो बिहार को 8 गुना बढ़ानी होगी रफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 9 Jun, 2021
कोरोना महामारी से बचने के लिए बेहद ज़रूरी टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाए जाने की ज़रूरत है।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) की एक ख़बर के मुताबिक़, अगर उत्तर प्रदेश को इस साल दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण (हर शख़्स को दो डोज़) करना है तो उसे ताज़ा रफ़्तार से 9 गुना तेज़ टीकाकरण करना होगा। जबकि बिहार को 8 गुना से ज़्यादा और तमिलनाडु, झारखंड और असम को सात गुना तेज़ी से टीकाकरण करना होगा।