कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गंगा में बड़ी संख्या में शव बहते हुए मिले। उन्नाव से लेकर ग़ाज़ीपुर और चंदौली से वाराणसी और भदोही सहित कई जगहों के फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो योगी सरकार हरक़त में आई। इसे लेकर सरकार के समर्थकों की ओर से कहा गया कि प्रदेश में रहने वाले कुछ समुदायों के लोगों के बीच शवों को गंगा में प्रवाहित करने की परंपरा है।
शवों को नदियों में बहाने का है प्रचलन, यूपी सरकार का केंद्र को जवाब
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 May, 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गंगा में बड़ी संख्या में शव बहते हुए मिले।

अब योगी सरकार ने इस मामले में केंद्र को आधिकारिक रूप से ऐसा ही जवाब दिया है। योगी सरकार ने कहा है कि वह गंगा में बहते शवों के फ़ोटो, वीडियो वायरल होने से पहले इस बात को जानती थी कि राज्य में इस तरह की प्रथा प्रचलित है। यह बात 15 मई को केंद्र सरकार के साथ हुई एक बैठक में राज्य सरकार की ओर से कही गई है।