पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल दिया है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40 फ़ीसदी टिकट महिलाओं को देगी।
कांग्रेस ने इस मौक़े पर नारा दिया है - लड़की हूं लड़ सकती हूं। प्रियंका ने कहा कि पार्टी में सभी की सहमति के बाद यह फ़ैसला लिया गया है और आने वाले चुनावों में इसे बढ़ाकर 50 फ़ीसदी किया जा सकता है।
प्रियंका ने कहा कि यह फ़ैसला उन सारी लड़कियों, महिलाओं के लिए लिया गया है, जो अपने दम पर कुछ करना चाहती हैं, बदलाव चाहती हैं। प्रियंका ने महिलाओं से अपील की कि अगर वे बदलाव चाहती हैं तो कांग्रेस के साथ आएं।
प्रियंका गांधी ने बीते दिनों में जबरदस्त राजनीतिक सक्रियता बढ़ाई है। लखीमपुर खीरी की घटना में प्रियंका ने योगी सरकार को मजबूर कर दिया कि वह उन्हें और बाक़ी नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने दे।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का यह एलान निश्चित रूप से अहम है। सियासत में महिलाओं को भागीदारी देने की बातें ख़ूब होती हैं लेकिन कोई भी राजनीतिक दल इसके लिए आगे आने को तैयार नहीं दिखता।
संसद में महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देने का मुद्दा वर्षों से लटका हुआ है, इससे पता चलता है कि आधी आबादी को सियासत में उसका हक़ देने की बात सिर्फ़ जुमला है।
लेकिन इस बीच जब प्रियंका आगे आती हैं और देश के सबसे बड़े सूबे में 40 फ़ीसदी टिकट महिलाओं को देने की बात करती हैं और यह कहती हैं कि उनकी चलती तो वह इसे 50 फ़ीसदी करतीं, तो इस क़दम से माना जाना चाहिए कि कांग्रेस महासचिव का इरादा महिलाओं को सियासत में आगे बढ़ाने का है।
और दलीय राजनीति से ऊपर उठकर न सिर्फ़ इसका स्वागत किया जाना चाहिए बल्कि बाक़ी दलों को भी इस राह पर चलना चाहिए जिससे सियासत में आधी आबादी को उसका पूरा हक़ मिल सके।
लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचल डालने की घटना को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। प्रियंका गांधी इस मामले को पूरी ताक़त के साथ उठा चुकी हैं। प्रियंका हाथरस की घटना सहित कई और मुद्दों पर जोरदार ढंग से आवाज़ उठाकर कांग्रेस को चुनावी मुक़ाबले में लाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें