उत्तर प्रदेश में आक्रामक ढंग से योगी सरकार को घेर रही कांग्रेस ने राज्य में शनिवार से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत की है। पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस यात्रा को बाराबंकी से हरी झंडी दिखाई है। प्रतिज्ञा यात्रा 1 नवबंर तक चलेगी और यह बुंदेलखंड से लेकर मध्य उत्तर प्रदेश और अवध से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक के इलाक़ों में जाएगी।