कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर खीरी में इसके नेताओं को जाने से रोका जा रहा है। प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के उप मुख्यमंत्री एसएस रंधावा को लखनऊ में हवाई हड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई है। रिपोर्ट है कि रविवार को कथित तौर पर मंत्री के बेटे की कार से कुचलकर 4 किसानों के मारे जाने और हिंसा में 4 अन्य लोगों की मौत के बाद लखीमपुर खीरी ज़िले में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। हालाँकि, इसको लेकर भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं।