बलात्कार मामले में बीजेपी नेता चिन्मयानंद से आख़िरकार पुलिस ने पूछताछ की है। गुरुवार रात क़रीब सात घंटे तक पूछताछ हुई। यह पूछताछ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी एसआईटी यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने की। लड़की से दुष्कर्म के आरोप लगाए जाने के क़रीब 15 दिन बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है। अब तक दुष्कर्म के इस मामले में पुलिस ने एफ़आईआर तक दर्ज नहीं की है। हाल में लड़की ने आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल करके एक साल से ज़्यादा समय तक बलात्कार किया था।
बलात्कार मामले में चिन्मयानंद से एसआईटी ने की 7 घंटे पूछताछ
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Sep, 2019
बलात्कार मामले में बीजेपी नेता चिन्मयानंद से आख़िरकार पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। गुरुवार रात क़रीब सात घंटे तक पूछताछ हुई। यह पूछताछ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी एसआईटी यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने की।

'एनडीटीवी' ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि चिन्मयानंद से पूछताछ गुरुवार शाम 6:20 बजे शुरू हुई थी जो रात के एक बजे तक चली। इधर चिन्मयानंद के वकील ने कहा, 'हम पूरी तरह से जाँच में सहयोग कर रहे हैं। हमें फिर से पेश होना पड़ सकता है।'