आम आदमी पार्टी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में न ख़ुद कुछ काम कर रही है और न ही दूसरों को करने दे रही है। पार्टी ने कहा है कि उसके द्वारा लखनऊ में चलाई गई ऑक्सीजन ऑटो एंबुलेंस सेवा के दो चालकों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें 8 घंटे तक हजरतगंज थाने में बैठा लिया। पार्टी ने कहा है कि दोनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया।
मदद नहीं करने दे रहे योगी, ऑटो सेवा के चालकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज: आप
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 May, 2021
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में न ख़ुद कुछ काम कर रही है और न ही दूसरों को करने दे रही है।

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बुधवार रात को 8 बजे ट्वीट कर लखनऊ पुलिस को सूचना दी कि आम आदमी पार्टी की मुफ्त ऑक्सीजन ऑटो एंबुलेंस सेवा में लगे दो ऑटो चालक लापता हैं और इनके मोबाइल ऑफ़ हैं। इन ऑटो चालकों के नाम श्याम शुक्ला और ललित दीक्षित हैं।