नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन और हिंसा में उत्तर प्रदेश में जिन हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया, हिरासत में लिया गया, जो घायल हुए हैं और जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें से कई नाबालिग हैं। इन नाबालिगों में अधिकतर स्कूली छात्र हैं। हालाँकि पुलिस ने गिरफ़्तार लोगों में नाबालिग के होने से साफ़ तौर पर इनकार किया है।
नागरिकता क़ानून: यूपी में नाबालिगों को जेल भेजा, बंदूक़ की गोली भी लगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 27 Dec, 2019
नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन और हिंसा में उत्तर प्रदेश में जिन हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया, हिरासत में लिया गया, घायल हुए हैं और नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें से कई नाबालिग हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ पिछले हफ़्ते शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन और इस दौरान हुई हिंसा में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। राज्य की पुलिस ने गुरुवार को ही कहा है कि इसमें 327 केसों में 1113 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इसके साथ ही 5558 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ़्तार किए गए लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता सदफ जफर, रिहाई मंच के रिटायर्ड आईपीएस अफ़सर एस. आर. दारापुरी, वकील मुहम्मद शुएब व रॉबिन वर्मा, थियेटर कलाकार दीपक कबीर, पवन राव आंबेडकर आदि शामिल हैं। सार्वजनिक संपत्ति के नुक़सान पर वसूली के लिए अब तक 372 लोगों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किए गए हैं।