लोकसभा चुनाव में आचार संहिता भंग करने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को क्लीनचिट पर आपत्ति जताने वाले चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ती दिख रही हैं। आयकर अधिकारियों ने अब हरियाणा सरकार से एक मामले की जाँच करने को कहा है। यह जाँच गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट अशोक लवासा की पत्नी नोवेल लवासा द्वारा अपनी बहन शकुंतला लवासा को ट्रांसफ़र किए जाने के संदर्भ में है। इसमें आरोप लगाया है कि इस ट्रांसफ़र में स्टांप ड्यूटी नहीं दी गई है। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भरे गए आयकर रिटर्न और गुरुग्राम की संपत्ति के कागजातों में 'गड़बड़ियाँ' बताई हैं। लवासा के परिवार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।