नागरिकता क़ानून के विरोध-प्रदर्शन की संभावनाओं के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासन को अलर्ट पर रखा है। इसने 21 ज़िलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। राज्य की राजधानी लखनऊ में भी बीएसएन को छाड़कर दूसरी सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद कर दी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि स्थिति ठीक होने पर इंटरनेट सेवा को बहाल किया जाएगा। बता दें कि राज्य में पिछले शुक्रवार को ज़बरदस्त प्रदर्शन हुए थे और इसी के मद्देनज़र सरकार ने ये क़दम उठाए हैं।
नागरिकता क़ानून: प्रदर्शन की आशंका पर यूपी के 21 ज़िलों में इंटरनेट बंद
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
नागरिकता क़ानून के विरोध-प्रदर्शन की संभावनाओं के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासन को अलर्ट पर रखा है। इसने 12 ज़िलों में इंटरनेट सेवा को शुक्रवार शाम तक के लिए बंद कर दिया है।

प्रशासन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िलों में ज़्यादा सावधानी बरत रही है। बिजनौर, बुलंदशहर, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, संभल, अलीगढ़, ग़ाज़ियाबाद, रामपुर, सीतापुर और कानपुर सहित 21 ज़िलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। आगरा में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालाँकि, लखनऊ में भारी विरोध-प्रदर्शन होते रहने के बावजूद शहर में पहले इंटरनेट सेवा बंद नहीं की गई थी।