loader

नागरिकता क़ानून: प्रदर्शन की आशंका पर यूपी के 21 ज़िलों में इंटरनेट बंद

नागरिकता क़ानून के विरोध-प्रदर्शन की संभावनाओं के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासन को अलर्ट पर रखा है। इसने 21 ज़िलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। राज्य की राजधानी लखनऊ में भी बीएसएन को छाड़कर दूसरी सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद कर दी गई है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि स्थिति ठीक होने पर इंटरनेट सेवा को बहाल किया जाएगा। बता दें कि राज्य में पिछले शुक्रवार को ज़बरदस्त प्रदर्शन हुए थे और इसी के मद्देनज़र सरकार ने ये क़दम उठाए हैं। 

प्रशासन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िलों में ज़्यादा सावधानी बरत रही है। बिजनौर, बुलंदशहर, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, संभल, अलीगढ़, ग़ाज़ियाबाद, रामपुर, सीतापुर और कानपुर सहित 21 ज़िलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। आगरा में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालाँकि, लखनऊ में भारी विरोध-प्रदर्शन होते रहने के बावजूद शहर में पहले इंटरनेट सेवा बंद नहीं की गई थी। 

ताज़ा ख़बरें

बता दें कि नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश में 19 और 21 दिसंबर को हिंसा भड़क गई थी। इसमें कम से कम 19 प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की ख़बर है। उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन दिल्ली के जामिया मिल्लिया इसलामिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के बाद तेज़ हुए हैं। जामिया में प्रदर्शन के दौरान काफ़ी हिंसा हुई थी। बसों सहित कई वाहनों को आग लगा दी गई थी। इस बीच अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन इतना बढ़ गया था कि वहाँ पाँच जनवरी तक छुट्टी कर दी गई और शहर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हुए।

प्रदर्शनों में हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'हम इसका बदला लेंगे'। इसके बाद प्रशासन ने संपत्ति नुक़सान होने पर कई लोगों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया गया है। कई जगहों पर पुलिस की सख्ती की भी ख़बरें हैं। एक दिन पहले ही यूपी पुलिस ने हिंसा के दौरान का वीडियो और फ़ोटो जारी किए हैं जिसमें प्रदर्शनकारी गोलियाँ चलाते दिख रहे हैं। पुलिस की ओर से जारी एक वीडियो में मुंह पर नक़ाब लगाया हुआ एक शख़्स बंदूक के साथ देखा जा सकता है। यह शख़्स नीली रंग की जैकेट पहने दिखता है। मेरठ में पिछले शुक्रवार को इस क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में जमकर बवाल हुआ था।

मीडिया रिपोर्टों में अतिरिक्त महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) पीवी रामशास्त्री ने कहा है कि अलग-अलग ज़िलों में सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। गोरखपुर जैसे कई संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला और स्थानीय लोगों के साथ बैठकें भी की हैं। सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त निगरानी रखी जा रही है। कई जगहों पर पारा मिलिट्री के जवानों की तैनाती की गई है और ड्रोन से स्थिति पर नज़र रखी जा रही है। 

पुलिस ने अब तक 327 केस दर्ज किए हैं और 1113 लोगों को गिरफ़्तार किया है। प्रदर्शन रोकने के लिए 5558 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

इधर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इसलामिया के छात्रों ने कहा है कि वे दोपहर में यूपी में 'पुलिस बर्बरता' के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। जामिया के छात्र काफ़ी लंबे समय से इस क़ानून का विरोध करते रहे हैं। जामिया के छात्रों के समर्थन में पूरे देश भर के विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन हुए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें