उत्तर प्रदेश में 7 महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती अकेली पड़ती जा रही हैं। मंगलवार को हुए एक अहम सियासी घटनाक्रम में बीएसपी के 9 विधायकों ने एसपी मुखिया अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। हालांकि ये सभी विधायक बीएसपी से निलंबित चल रहे हैं। इन विधायकों का जल्द ही एसपी में शामिल होना तय माना जा रहा है।
अखिलेश से मिले बीएसपी के 9 विधायक, एसपी में हो सकते हैं शामिल
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 15 Jun, 2021
उत्तर प्रदेश में 7 महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती अकेली पड़ती जा रही हैं।

इन विधायकों के नाम असलम राइनी, असलम अली चौधरी, मुजतबा सिद्दीकी, हकीम लाल बिंद, हरगोबिंद भार्गव, सुषमा पटेल, वंदना सिंह, रामवीर उपाध्याय और अनिल सिंह हैं। 2017 में 19 विधायक वाली बीएसपी के पास उत्तर प्रदेश विधानसभा में महज सात विधायक रह गए हैं। इससे समझा जा सकता है कि मायावती ने किस रफ़्तार से विधायकों को निलंबित किया है।