उत्तर प्रदेश में 7 महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती अकेली पड़ती जा रही हैं। मंगलवार को हुए एक अहम सियासी घटनाक्रम में बीएसपी के 9 विधायकों ने एसपी मुखिया अखिलेश यादव से मुलाक़ात की। हालांकि ये सभी विधायक बीएसपी से निलंबित चल रहे हैं। इन विधायकों का जल्द ही एसपी में शामिल होना तय माना जा रहा है।