loader
गंगा पर बने रहे पुल के स्लैब टूट कर गिर गए। हादसा गजरौला के पास गांव में हुआ।

यूपी में पुल गिरा, अखिलेश ने भाजपा से पूछा- कितना चुनावी चंदा मिला था

उत्तर प्रदेश में गजरौला के पास गांव में गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब ढह गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की खिंचाई की और उस पर परियोजनाओं की क्वॉलिटी से समझौता करके लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई है। डीएम के मुताबिक, बुलन्दशहर को अमरोहा से जोड़ने के लिए गंगा पर पुल बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात बिछाए गए तीन स्लैब क्षतिग्रस्त होकर ढह गए।

ताजा ख़बरें

डीएम ने कहा कि काम शुक्रवार रात करीब 11 बजे खत्म हो गया था जिसके बाद मौसम खराब हो गया और स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के समय पुल के आसपास कोई नहीं था। यानी डीएम इस निर्माणाधीन पुल के हिस्से को गिरने के लिए एक तरह से मौसम को जिम्मेदार बता रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा, सीडीओ के नेतृत्व वाली समिति मामले की जांच करेगी और दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुल ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मोड पर बनाया जा रहा है और समय-समय पर इसकी क्वॉलिटी की जांच की जाती है। डीएम ने कहा, "समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। पुल के खंभों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।"
सपा प्रमुख ने इस मुद्दे पर अपने बयान में कहा कि "लोग पूछ रहे हैं कि ठेके के बदले में भाजपा को मिले 'चुनावी चंदे' में से कितना हिस्सा उस ठेकेदार द्वारा दिया गया था जो बुलंदशहर में गंगा पर पुल बना रहा था जो निर्माण के दौरान ढह गया ।" पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- "परियोजनाओं की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करके, भाजपा लोगों के जीवन के साथ खेल रही है।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें