उत्तर प्रदेश में गजरौला के पास गांव में गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन पुल के तीन स्लैब ढह गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की खिंचाई की और उस पर परियोजनाओं की क्वॉलिटी से समझौता करके लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।