अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों और सभाओं के बीच बीजेपी ने अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर विशेष रणनीति बनाई है। पार्टी नवनिर्मित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन का जश्न एक महीने तक मनाने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी अध्यक्ष, मंत्री और मुख्यमंत्री तक शामिल होंगे। कार्यक्रम कितने बड़े स्तर पर है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके लिए 51 हज़ार एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।