बिहार के विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों के कारण हुए उपचुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की चर्चा दब गई। राज्य में कुल 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें से 6 बीजेपी जीतने में कामयाब रही, जबकि एसपी सिर्फ एक सीट जीत पाई है। बीएसपी ज्यादातर सीटों पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि कांग्रेस ने 2 सीटों पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।