उत्तर प्रदेश में बिदके गठबंधन सहयोगियों को मनाने में भारतीय जनता पार्टी ने साम, दाम और दंड तीनों का सहारा लिया है। पाकिस्तान से हुई रार के बाद अपने पक्ष में माहौल बनने की दलीलें काम आईं तो सरकार का मज़ा लेने के लिए कुछ मंत्री पद देने का लालच भी नाराज़ सहयोगियों को फुसलाने में काम आया है।