दो दिन पाकिस्तान के कब्जे में रहने के बाद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात वापस देश लौट आए। पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया। वायु सेना के एअर वाइस मार्शल ने वाघा में अभिनंदन की आगवानी की। इस मौके पर अमृतसर के ज़िलाधिकारी और बड़ी तादाद में दूसरे लोग वहाँ मौजूद थे।