भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की देश में वापसी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। मोदी ने पुलवामा हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि 26/11 हुआ तो भारत ने आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की उम्मीद की थी लेकिन कुछ नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब उरी और पुलवामा हुआ तो आपने देखा कि हमारे बहादुर जवानों ने क्या किया। मोदी का इशारा साफ़ था कि उरी और पुलवामा हमलों के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गयी।
उरी और पुलवामा का बदला लिया, 26/11 में नहीं हुआ: मोदी
- राजनीति
- |
- 1 Mar, 2019
मोदी ने पुलवामा हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि 26/11 हुआ तो भारत ने आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की उम्मीद की थी लेकिन कुछ नहीं किया गया।
