महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने आज कहा है कि उनके समर्थन में अयोध्या में होने वाली रैली को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। उनकी यह घोषणा तब हुई है जब आज ही एक अख़बार में महिला पहलवानों द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोपों की लंबी फेहरिस्त सामने आई है और सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रियाएँ हो रही हैं।
अयोध्या में बृजभूषण के समर्थन में होने वाली रैली क्यों टालनी पड़ी?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 2 Jun, 2023
महिला पहलवानों की एफ़आईआर में बृजभूषण के 'कारनामे' अख़बार में सामने आने के बीच ही बृजभूषण के समर्थन में निकाली जाने वाली रैली आख़िर क्यों टाली गई? जानें क्या है वजह।

बृजभूषण शरण सिंह ने फ़ेसबुक पर रैली को स्थगित किए जाने की घोषणा करते हुए कहा है, "उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए 'जन चेतना महारैली, 5 जून, अयोध्या चलो' कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।"