बीजोपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी ही पार्टी की सरकार की धज्जियाँ उड़ाते सुने जा सकते हैं। वह उस वीडियो में आरोप लगाते हैं कि बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ भी इंतज़ाम नहीं है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि लोग भगवान भरोसे हैं... और वह अपने भावों को भी व्यक्त नहीं कर सकते हैं...।