बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 172 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। टिकटों के बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेताओं की केंद्रीय नेताओं के साथ लगातार दिल्ली स्थित मुख्यालय में बैठक हो रही थी।
यूपी: बीजेपी ने किया मंथन, 172 सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Jan, 2022
बीजेपी 1 से 2 दिन में उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर सकती है। केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से जबकि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ की किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

इन बैठकों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी में बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष, प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य नेताओं के साथ टिकटों के बंटवारे को फाइनल करने के काम में जुटे रहे।
गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।