बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) इस समय जबरदस्त छात्र आंदोलन का सामना कर रही है। एक तरफ तो पिछले तीन दिनों से फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र आंदोलनरत हैं तो दूसरी तरफ बीएचयू में एक परीक्षा में बीफ पर सवाल पूछे जाने पर छात्रों के एक वर्ग ने कैंपस में प्रदर्शन किया। हालांकि छात्रों के दोनों प्रदर्शनों में तालमेल नहीं है लेकिन आइसा के मुताबिक दूसरा प्रदर्शन पहले वाले फीस वृद्धि के प्रदर्शन की धार को कमजोर करने के लिए आयोजित किया गया।