बलिया में हुए मर्डर के मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस पर झूठ बोलने के आरोप लग रहे हैं। घटना के सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने अभियुक्त को घेरा हुआ है और अब पुलिस कह रही है कि वह फरार है। सवाल यह है कि अभियुक्त पुलिसकर्मियों के बीच से भाग कैसे गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े हो रहे हैं।