उत्तर प्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ अपराध इस बात की गवाही देते हैं कि यहां जंगलराज जैसे हालात बन चुके हैं। बलात्कार, अपहरण, लूटपाट के लगातार बढ़ते मामलों के कारण आम इंसान दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है। आम आदमी की सुनवाई की बात तो छोड़िए, इंसाफ़ की ये हालत है कि योगी सरकार के आला हुक्मरान चीख-चीखकर कह रहे हैं कि हाथरस में पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ है जबकि पीड़िता का मौत से पहले का बयान है कि उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया है।