उत्तर प्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ अपराध इस बात की गवाही देते हैं कि यहां जंगलराज जैसे हालात बन चुके हैं। बलात्कार, अपहरण, लूटपाट के लगातार बढ़ते मामलों के कारण आम इंसान दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है। आम आदमी की सुनवाई की बात तो छोड़िए, इंसाफ़ की ये हालत है कि योगी सरकार के आला हुक्मरान चीख-चीखकर कह रहे हैं कि हाथरस में पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ है जबकि पीड़िता का मौत से पहले का बयान है कि उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया है।
यूपी में जंगलराज!, अफ़सरों के सामने बीजेपी नेता ने की गोली मारकर हत्या
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 16 Oct, 2020
उत्तर प्रदेश में हो रहे ताबड़तोड़ अपराध इस बात की गवाही देते हैं कि यहां जंगलराज जैसे हालात बन चुके हैं।

ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में अपराध की ख़बरों को लिखते-लिखते ख़बरनवीस थक जाएंगे, अख़बारों की स्याही ख़त्म हो जाएगी लेकिन जरायम की दुनिया से ऐसी ख़बरें लगातार आती रहेंगी क्योंकि ‘ठोको नीति’ पर चल रही योगी सरकार के कामकाज को देखकर नहीं लगता कि वह अपराध को रोक सकती है।