बलिया में हुए हत्याकांड के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने शुक्रवार को कहा, ‘बलिया में सत्ताधारी बीजेपी के एक नेता के एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कानपुर में हुए बिकरू कांड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे और फिर एक अन्य अभियुक्त की पुलिस अभिरक्षा में लाते समय गाड़ी पलटने और फिर भागते समय पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी।
बलिया की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि इस घटना और महिलाओं व बच्चियों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़न से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा, ‘बलिया कांड का अभियुक्त अब तक फरार है और इसका कारण यह है कि क्योंकि वह बीजेपी का नेता है और उसे बीजेपी विधायक का संरक्षण प्राप्त है।’
पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बलिया की घटना से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून और प्रशासन का डर खत्म हो गया है।
बलिया में गुरूवार को सरकारी राशन कोटे की दुकान के लिए जिला प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम चल रहा था। मौक़े पर एसडीएम, सीओ और कई थानों की पुलिस मौजूद थी। कार्यक्रम के दौरान अफ़सरों के सामने ही एक दबंग ने गोली मारकर एक शख़्स को मौत के घाट उतार दिया। मौक़े पर कई लोग मौजूद थे, जिनमें अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। गोली चलाने वाला शख़्स बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है और बीजेपी का नेता भी है।
मृतक के भाई की शिकायत पर 15-20 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि इस मामले में अफ़सरों की भूमिका की भी जांच की जाएगी और सख़्त कार्रवाई होगी। हालात को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बीजेपी विधायक बचाव में उतरे
बलिया जिले में सरकारी अधिकारियों, पुलिस की मौजूदगी में दर्जनों गोलियां चलाकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने वाले बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह के बचाव में सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर उतर आए हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलायी है।शुक्रवार सुबह बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि दुर्जनपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है पर प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई न्याय का गला घोट रही है। उन्होंने कहा कि घटना में 6 महिलाएं चोटिल हो गई और वे अस्पताल में हैं जबकि एक व्यक्ति को बड़े अस्पताल में रेफर किया जा चुका है लेकिन उनकी पीड़ा कोई नही देख रहा है।
योगी सरकार के कामकाज पर देखिए, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष की टिप्पणी -
अपनी राय बतायें