एक धार्मिक जुलूस में मुसलिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी देने वाले बजरंग मुलि को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। हाल ही में वह एक वीडियो में पुलिस के सामने ही मुसलिमों के ख़िलाफ़ नफ़रती भाषण देते हुए नज़र आए थे। उस वीडियो के बाद भी उनके कई वीडियो सामने आए जिसमें वह मुसलिमों को लेकर आपत्तिजनक भाषण देते नज़र आए।
बजरंग मुनि गिरफ़्तार, मुसलिमों को दी थी रेप की धमकी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 13 Apr, 2022
एक शोभायात्रा के दौरान मुसलिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी देने वाले बजरंग मुनि की गिरफ़्तारी 11 दिनों बाद और भारी दबाव के बाद क्यों हुई?

यूपी पुलिस ने बजरंग मुनि को सीतापुर से गिरफ्तार किया है। घटना के छह दिन बाद मुनि के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी। और अब क़रीब 11 दिन बाद तब गिरफ़्तारी हो रही है जब सरकार पर इसके लिए चौतरफ़ा दबाव था और इस मामले में सरकार की काफ़ी किरकिरी हो रही थी। सीतापुर पुलिस ने ट्वीट कर गिरफ़्तारी पर बयान जारी किया है।