बहराइच हिंसा के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि इसने पाँच आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और जब इनको भारत-नेपाल सीमा के पास हथियार जब्त करने के लिए ले जाया जा रहा था तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाक़ी तीन को गिरफ़्तार किया गया है।
बहराइच हिंसा के 2 आरोपियों को मुठभेड़ में गोली लगी: पुलिस
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हुई हिंसा के आरोप में इनको गिरफ़्तार किया गया है। 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हत्या हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हुई हिंसा के आरोप में इनको गिरफ़्तार किया गया है। 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की तब हत्या हो गई थी जब वह कथित तौर पर एक मुस्लिम की छत पर चढ़कर उसके घर में तोड़फोड़ की और धार्मिक झंडे उतारकर भगवा झंडा लगाने की कोशिश कर रहा था।