कनाडा द्वारा दिल्ली पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ काम करने के आरोप लगाए जाने के बाद अब भारत ने कनाडा पर ही सहयोग नहीं करने का आरोप लगा दिया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने गैंगस्टर के गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के लिए कनाडा से अनुरोध किए थे, लेकिन जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा इन चिंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के प्रत्यर्पण का 26 अनुरोध कनाडा के पास लंबित: भारत
- देश
- |
- |
- 17 Oct, 2024
भारत ने आरोप लगाया है कि कनाडा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े व्यक्तियों को प्रत्यर्पित करने में अनिच्छुक है। लॉरेंस बिश्नोई भारत में एक कुख्यात आपराधिक संगठन है।

भारत और कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव के बीच भारत ने संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों से निपटने के कनाडा के तौर-तरीकों पर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आरोप लगाया कि कनाडा भारत में स्थित कुख्यात आपराधिक संगठन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े व्यक्तियों को प्रत्यर्पित करने में अनिच्छुक है, जो कनाडा में अपराधों में शामिल है।