कनाडा द्वारा दिल्ली पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ काम करने के आरोप लगाए जाने के बाद अब भारत ने कनाडा पर ही सहयोग नहीं करने का आरोप लगा दिया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने गैंगस्टर के गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के लिए कनाडा से अनुरोध किए थे, लेकिन जस्टिन ट्रूडो सरकार द्वारा इन चिंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।